पत्रकारिता के नाम पर चल रहे धोखाधड़ी मामले मे उदयपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा /पत्रकार गौरव राजपुरोहित को मिल रही धमकीयो और पत्रकारिता के नाम पर चल रही धोखाधड़ी मामले मे उदयपुर पुलिस ने गौरव राजपुरोहित कि शिकायत दर्ज कर ली है, गौरव ने बताया था, कि रीड न्यूज़ के पूर्व प्रधान संपादक जयदेव पटेल ने कई सारे पत्रकारो से धोखाधड़ी कि है, और जब रीड न्यूज़ ने अपनी वेब साईट पर यह खबर डाली और खबर के शोर्शस पर मेरा नाम आ जाने से मुझे धमकीया मिलने लगी, गौरव ने बताया कि रीड न्यूज़ मे उन्हे जयदेव पटेल लेकर आये थे उनके दो माह का वेतन नही दिया बल्कि जयदेव जी ने मुझसे 4500 रूपये भी उधार लिए है, वेतन मांगने पर मुझे जान से मारने कि धमकी दी जाने लगी गौरव ने अजमेर जिले के अंराई पुलिस स्टेशन मे इस मामले कि शिकायत दर्ज करवाई है, 24-12-20 को गौरव ने अजमेर पुलिस के एसपी कार्यालय और अजमेर डीएम कार्यालय मे इस मामले कि लिखित मे शिकायत दी है, मामले को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर के भूपालपुरा पुलिस स्टेशन ने गौरव कि शिकायत दर्ज कर मामले कि जांच शूरू कर दी है, मामले कि जांच पीएसआई भेरू सिंह कर रहे है
Tags
khrokada