बाहरठ बने प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष

*
बाहरठ बने प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- पत्रकार प्रेस महासंघ (PPM ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रताप "साकेती" के  निर्देशानुसार  राजस्थान के बाड़मेर जिले से बेबाक, निडर पत्रकार अक्षयदान  बाहरठ सम्पादक - मरूधर समाचार पत्र को उनके द्वारा किए हुए नि:स्वार्थ एवं सराहनीय कार्यों को देखते हुए पत्रकार प्रेस महासंघ राजस्थान जिला कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष बाड़मेर मनोनीत किया गया ।इस मौके राजकुमार राजपुरोहित (राष्ट्रीय मुख्य महासचिव) पत्रकार प्रेस महासंघ एवं राष्ट्रीय समन्वयक सुदर्शन न्यूज़ चैनल दिल्ली ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहाँ की हमें आशा एवं विश्वास है कि, आपके द्वारा संगठन को समय-समय पर सहयोग प्राप्त होता रहेगा, आपको हार्दिक बधाई।

और नया पुराने

Column Right

Facebook