रोडवेज बस में एक महिला व एक लड़की को जबतराशी करते पकड़ा

एक आईना भारत 


रोडवेज बस में एक महिला व एक लड़की को जबतराशी करते पकड़ा
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति

मीठडी कस्बे में मंगलवार शाम को डीडवाना से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस में एक महिला व उसकी सहयोगी लड़की को जबतराशी करने के बाद उतर कर बस स्टैंड पर स्थित घर में घुस गयी। जहां से रोडवेज बस कन्डेक्ट्रर गिरीराज शर्मा  व पीडित वृद्ध ने पकड़ कर बस में ले गये। पीडित प्रेमसिह सेवानिवृत्त बैककर्मी जयपुर  ने बताया कि मै किसी काम से कुचामन आ था। इसलिए डीडवाना से जयपुर जाने रोडवेज बस शाम चार बजे जयपुर जाने के लिए बैठा था। इसी दौरान कुचामन से ही एक महिला व लड़की भी बैठी थी। जिसने कुचामन से मीठडी के मध्य पीडित वृद्ध की जेब काट ली । पीडित ने मीठडी से निकलते ही जेब सम्भाली को हौस उड़ गये। यह बात बस कन्डेक्ट्रर को बतायी। कन्डेक्ट्रर व पीडित तत्परता दिखाते हुए मीठडी की बनबागरिया की महिला पकड़ना चाहा तो महिला घबराकर बस स्टैंड पर स्थित घर में घुस गयी। जंहा से शातिर महिला को पकडा। यात्रियों के बताया कि महिला जेबकतरे इतनी शातिर होतीं हैं कि यह दो महिलाएं साथ रहती है। जो प्रतिदिन रोडवेज, कमांडरों ज्यादा भीड़ वालीं बसों में सवार होती है। जेबतराशी करने के बाद रकम को सहयोगी महिला को देकर फरार हो जाती है। पीडित प्रेमसिह ने बताया कि मेरे पोकेट में एटीएम कार्ड, लाइसेन्स व दो हजार नगद था। जो महिला जेबकतरे बड़ शातिराना अंदाज से चुरा लिया। बस कन्डेक्ट्रर गिरीराज शर्मा ने बताया कि महिला व लकड़ी को हायतौबा व बस से गिरने का नाटक किया तो कस्बे से मात्र तीन किलोमीटर दूर कांसैडा गांव के पास उतार दिया।
और नया पुराने