श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज की 108 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई " ग्राम लिचाणा





एक आईना भारत
नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती


श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण दास जी महाराज की 108 वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई " ग्राम लिचाणा


नावां सिटी - श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मणदास जी महाराज की 148 वी जयंती महोत्सव हनुमान बगीची लिचाना में बड़े धूमधाम से मनाई गई।  कुंडस्थान के संत श्री श्री 108 श्रीहरिदास जी महाराज और ब्रज से श्री श्री 108 श्री वृंदावनदास जी महाराज वृंदावन  भी पधारकर आयोजन की शोभा बढ़ाई l दूर-दूर से काफी संख्या में संतमहात्मा और श्रद्धालु भी पधारे  बाहर से पधारे हुए संत महात्माओं और श्रद्धालुऔ  को मालचंदअग्रवाल, मुकुट सिंह मंड्रेला, रामधनसिंह की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई आगंतुक श्रद्धालुओं को मोहनसिंह, ईश्वरसिंह, शक्तिसिंह, गोपालतिवारी, नटवरजोशी और उत्सवसमिति के सदस्यों द्वारा भोजन व्यवस्था में सहयोग किया l इसी के साथ श्रीगोपालभैया वृंदावन, मनोजपाराशर विजयसिंहपवार,श्यामसिंहजगमाल सिंह,  गोवर्धनसिंह  कुलदीपमिश्रा सुंदर पाल कैलाश शर्मा सुरेश शर्मा द्वारा मंगलाचार बधाई गायन की प्रस्तुतियां दी गई निर्मलसेन, श्रवणसिंह, लालसिंह, विक्रमसिंह, देवीसिंह, पूर्वसरपंच ओम सिंह ,रघुवीर सिंह  ने आयोजन शुरू होने से पुष्प वर्षा  शुरू की यह पुष्प वर्षा आयोजन समाप्त होने तक करते रहे l आगंतुकों व संतो को चाय और पानी पिलाने की व्यवस्था  रिछपालसिंह पूरनसिंह मनोहरसिंह बागारामजाट रामबाबूकेवट अपने सहयोगियों सहित संभाल रखी थी lमंगलगीत प्रेमकंवर नlवा,  सायरकंवर जोबनेर,आनंदकंवर, किरणकंवर,मोनूशर्मा, पूनमदेवी ने गाए l सभी पधारे हुए संतों का दक्षिणा और विदाई श्रीगरबीलीशरणजीमहाराज ने किया l सभी पधारे हुए श्रद्धालुओं और संतमहात्माओं का दशरथसिंह राठौड़, गोविंदसिंह,  मनोहर सिंह खंगारोत जोबनेर,  हरिदास,  भंवरलाल ने आभार व्यक्त कियाl  इंदर सिंह, जुगलसिंह, बलबीर सिंह जालौर,रामसिंह,और जयपुर ,जोधपुर, अजमेर, जालौर, राधारसिकमंडल वृंदावन,उत्सवसमिति लिचाना और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l हनुमानबगीची उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया lइसी के साथ बृजधाम चौरासी कोस पैदल यात्रा  फागुन कृष्णा  तेरस से शुरू होकर फागुन कृष्णा पूर्णिमा तक होती है उसकी तैयारियां राधारसिकमंडल लिचाना और वृंदावन दोनों जगह पर शुरू कर दी गई है
और नया पुराने