सिनोदिया स्कूल मे पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति
फुलेरा(निस):-कस्बे के समीपवर्ती क्षेत्र सिनोदिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ को गाँव मे स्थित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के डॉ योगराज शर्मा व कम्पाउंडर रामबाबू और ग्रामीण कालू राम प्रजापत, अमित कुमार पारीक, पाचू सेपट के सहयोग से आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। डॉ योगराज शर्मा ने बताया कि काढ़े मे गिलोय, कालीमिर्च, मुलेठी सोंठ, छोटी कटेरी, अड़ूसी व मिश्री इत्यादि जड़ी बूटियों के मिश्रण से काढ़ा तैयार किया गया। जो बच्चों कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। तथा कोराना बीमारी के लक्षणों को ख़त्म करने मे सहायक है। छात्र - छात्राओं मे भी काढ़े को लेकर उत्सुकता देखी गई।
Tags
fulera