एक आईना भारत
श्री श्री 1008 कोजुदास जी महाराज का स्वागत
जोधपुर ग्रामीण/ विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। चामु स्वरुपाराम साँखी ने बताया कि भालू रतनगढ़ ग्राम पंचायत में खोखरिया मठाधीश श्री श्री 1008 श्री कोजुदास जी महाराज व कागल मठाधीश श्री श्री 1008 श्री गोपाल दास जी महाराज का पहली बार भालू रतनगढ़ में आने पर स्वागत किया महात्मा ने प्रवचन दिये प्रवचन में बताया कि अगर किसी के गुरु नहीं है तो भवसागर पार होना बहुत कठीन बात है, परायी नारी को बड़ी को माँ और छोटी को बहन समझे इतना कहते हुए कामधेनु सेना के बालेसर तहसील अध्यक्ष महादेव शर्मा ,दीपिका शर्मा, रिंकु शर्मा, गणेश दैय्या व प्रेमाराम दैय्या आदी को अपने शिष्य बनाये।
Tags
Jodhpur