पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।





एक आईना भारत

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रवीण सिंह लोड़ता सेखाला/जोधपुर- क्षेत्र के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर के बैनर तले आज स्थानीय जोधपुर ओल्ड केम्पस में श्रदांजलि अर्पित की 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के जवान शहीद हुए थे उनको आज याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मिनट का मौन व्रत रखकर आत्मा को शांति प्रदान की।इस मौके पर श्रदांजलि अर्पित करने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के नाइट फैकल्टी के उप अध्यक्ष आईपाल सिंह केतू की अध्यक्षता में भोम सिंह डेरिया,मानवेन्द्र सिंह सामराऊ, शक्ति सिंह लोड़ता,प्रवीण सिंह देवराज,प्रदीप सिंह,लोकेंद्र सिंह,अभिषेक सिंह,सुरेन्द्र सिंह सोढा, सहित सभी jnvu के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

फ़ोटो सहित

और नया पुराने