एक आईना भारत/बम्बोर
राज बन्ना राजपुरोहित भाटेलाई
कश्मीर के पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सहादत शहीद हुए देश के जवानों को कल्याणपुर में श्रद्धांजलि दी गई किसान नेता थान सिंह डोली ने बताया कि 2019 में जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे आज उसकी वर्षी पर कल्याणपुर के युवाओं ने नागाणा चौराहे पर शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम का शुभारंभ किसान नेता थान सिंह डोली ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया महेंद्र सिंह सरवड़ी ने माल्यार्पण किया किशन सिंह नारनाडी ने शहीदों को पुष्प अर्पण किए और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज गूंज उठा थान सिंह डोली ने युवाओं को देश प्रेम और देश रक्षा के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहने का और देश सेवा करने का संदेश दिया इस दौरान महेंद्र सिंह भाटेलाई, श्याम सिंह कनोडिया, सवरुप सिंह मंडवी, सुरेश पटेल, जगदीश सिंह, प्रवींण सिंह, मानवेंदर् सिंह, राज बना, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे
Sent from vivo smartphone
Tags
bambore