दीप कंवर आकडावास प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के (जनरल सेक्रेटरी) राष्ट्रीय महासचिव नीतू वर्मा सोइन ने सोमवार को प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों की सूची जारी की जिसमें पाली जिले के रानी पंचायत समिति सदस्य दीप कंवर हुकमसिंह आकड़ावास को राजस्थान प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। वही आकड़ावास के महासचिव पद पर नियुक्त होने व क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेसजनों में खुशी की लहर छा गई। इस नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों द्वारा दूरभाष के जरिए आंकड़ावास को बधाईयां दी जा रही है। वहीं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दीप कंवर के महासचिव बनने पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मारवाड़ कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी जसाराम के राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद सुनील बेरवा रानी, कांग्रेस नेता जमील मकरानी, विपिन भाई माली, नादाणा पूर्व सरपंच हनंवतसिंह राठौड़ समेत क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई।
Tags
khrokada