रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध बजरंग दल ने किया प्रदर्शन

राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के विरोध मेंं चाकसू बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी राजेश मीणा को राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया। और हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। सोमवार को कार्यकर्ताओ ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसमें बजरंग दल के जिला संयोजक रामराज शर्मा ने कहा कि आए दिन कहीं ना कहीं असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदुत्व के लिए काम करने वाले व्यक्तियों का दमन किया जा रहा है। पुलिस प्रभाव और दबाव में अपराधियों को बचाने में लगी है। उन्होने कहा कि इससे पहले दिल्ली के अंकित सक्सेना व ध्रुव त्यागी की धोखे से हत्या की जा चुकी है। उन्होने कहा कि रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी देने व अन्य हमलावरों पर रासुका लगाए जाने की मांग की। रिंकू के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग भी की गई है।इसमें बलराम शर्मा प्रखंड मंत्री, केशव गौतम, मोहित अग्रवाल,लालाराम सैनी, लहरी, धर्मेंद्र गर्ग, रामभजन  रावत आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने