रात्रि कालीन क्लास में विद्यार्थियों को अध्ययन करवा रही है शिक्षिका विजयक्ष्मी राजपुरोहित
एक आईना भारत/ भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी के निकटवर्ती पलासिया खुर्द विद्यालय की अध्यापिका विजयलक्ष्मी राजपुरोहित विद्यालय समय के दौरान तो छात्र छात्राओं को निष्ठा के साथ अध्ययन करवाती हैं पिछले डेढ़ वर्ष से अपने घर पर भी छात्र छात्राओं को निशुल्क अध्ययन करवाती हैं बहुत सारे छात्र छात्रा ऐसे होते हैं जो किसी न किसी विषय में कमजोर होते हैं तो उनके लिए रात्रि में एक्स्ट्रा क्लास लगा कर भी उनको अध्ययन करवाती है इनमें से दिव्यांग बच्चे भी शामिल है जिन्हें खेल खेल एवं स्पर्श द्वारा भी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है शिक्षिका विजयक्ष्मी राजपुरोहित के इस प्रकार के त्याग और समर्पण की भावना के कारण सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ा है विजयलक्ष्मी राजपुरोहित विशेष आवश्यकता वाले छात्र छात्राए और बालिका शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है जिसके कारण बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी आई है छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय आने के लिये रुझान बढ़ा है शिक्षिका की इस पहल के कारण बालक बालिका में सीखने की जो ललक होती है उसमें भी वृद्धि हुई है
वर्ष 2020 राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी है शिक्षिका
शिक्षिका द्वारा की जा रही अनूठी पहल और नवाचार के कारण शिक्षिका को वर्ष 2020 का राष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड भी प्रदान किया गया है यह अवार्ड भारतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों में से 32 लोगों को यह पुरस्कार प्रतिवर्ष दिया जाता है उनमें से राजस्थान से शिक्षिका विजयक्ष्मी राजपुरोहित को भी प्रदान किया गया
लॉकडाउन में भी किया शिक्षा से जोड़ने का कार्य
जब पूरा देश कोरोना की चपेट में था उस समय भी शिक्षिका ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो इसीलिए बच्चों को नियमित रूप से होमवर्क देना और समय-समय पर उनका गृह कार्य चेक करना जारी रखा और इस प्रकार के शिक्षण कार्य के दौरान किसी भी प्रशासनिक सहायता का सहारा नहीं लिया सभी कार्य अपने स्तर से पूरे किये
इनका कहना
मेरा उद्देश्य यही रहा है कि मेरे विद्यालय का कोई भी छात्र छात्रा किसी भी रूप से शिक्षा में कमजोर ना रहे इसके लिए मैं हमेशा विशेष प्रयास करती हूं और छुट्टी होने के बाद घर पर भी मैं उन्हें अच्छे तरीके से अध्यापन करवाने की कोशिश करती हूं
विजलक्ष्मी राजपुरोहित
शिक्षिका
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलासिया खुर्द
Tags
agawari