आहोर विधायक ने राजस्थान बजट 2021को बताया निराशाजनक
एर आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रमसिह बालोत
राजस्थान प्रदेश का अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कॉंग्रेस सरकार का तीसरा बजट विधानसभा में पेश किया गया जिसमें आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र व जालोर जिले के लिए इस छठे सत्र व उनसे पहले भी कई मांगे सदन में रखी थी जैसे जालोर जिले के लिए ईआर कलस्टर प्रोजेक्ट, भूति-रोडला पुल निर्माण, हरजी-पचानवा जवाई नदी पुल निर्माण, अजितुपरा पुलिया,कवराडा रामदेव पुलिया,भाद्राजून को तहसील बनाना, सियाणा को उप तहसील बनाना, बादनवाडी से बिशनगढ़ तक सड़क निर्माण, बागरा-धवला-लेटा सड़क का जो पूर्व में बजट घोषणा में था अभी तक काम शुरू नहीं हुआ ,पीएससी को सीएससी में क्रमोन्नत करने हेतु, ,आहोर उपखंड स्तर पर मुंसिफ कोर्ट खोलना, आदि कई मांगे रखी थी लेकिन इस बजट मुख्यमंत्री ने गोदन-बिशनगढ़ सड़क बनाने व जालोर जिले के ईआर कलस्टर योजना को स्वीकृति की घोषणा की है लेकिन मानना यह कि यह धरातल पर कब उतरेगा, क्योंकि गत बजट में भी कई घोषणा की थी लेकिन उस कार्य का कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ, इनके आलावा विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मैंने जनता के हित के लिए सदन में रखी गई मांगो को न मानकर कर व नजरअंदाज कर जनता के साथ एक प्रकार से कुठाराघात किया।
Tags
ummedpur