विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर 34 किमी सड़क का नवीनीकरण होगा।






विधायक मेघवाल की अनुशंसा पर 34 किमी सड़क का नवीनीकरण होगा।

27 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से होगा सड़क चौड़ाईकरण ।

जायल- जायल से दुगस्ताऊ  गोठ मांगलोद माताजी से होकर डेह तक जाने वाली सड़क की जल्द ही दशा सुधरेगी। ग्रामीणों की लम्बे समय से सड़क की दशा सुधारने की मांग थी। अब विधायक डॉ मेघवाल की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा जायल से डेह तक सड़क मार्ग का चौड़ाईकरण ओर नवीनकरण करवाने हेतु 27 करोड़ 20 लाख की प्रशासनिक एव वित्तिय स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसकी जानकारी मिलते ही  क्षेत्र के लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी। ओर जनता ने विधायक डॉ मेघवाल का आभार जताया । विधायक डॉ मंजू देवी मेघवाल ने बताया कि   जायल से उप तहसील डेह को जोड़ने वाली सड़क अति महत्वपूर्ण है । जिससे विधानसभा के गाँव बोडिन्द दुगस्ताऊ माताजी मांगलोद सोनेली सोमणा डेह सहित कई गावो के लोगो द्वारा लम्बे समय  मांग की जा रही थी। व्यक्तिगत  मिलकर सड़क के नवीनकरण करने की स्वीकृति जारी करने का निवेदन किया । इस समस्या को मुख्यमंत्री ने अमल करते हुए सरकार द्वारा 12 फरवरी को स्वीकृति जारी कर दी गयी । और 34 किमी लम्बी सड़क को डबल लेन में निर्माण होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सीके बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि  जायल मांगलोद डेह  सड़क के 34 किलोमीटर तक ओडीआर के  नवीनकरण ओर चौड़ाईकरण के कार्य हेतु राशि 27.20 करोड़ की स्वीकृति राजस्थान सरकार द्वारा जारी कर दी गयी है। जिसकी शीघ्र ही निविदा आमंत्रित की जायेगी। जायल प्रधान जीमना देवी गोदरा, जायल सरपंच जगदीश कड़वासरा,दुगस्ताऊ सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र डिडेल, मांगलोद सरपंच महिपाल थालोड़, सोनेली सरपँच प्रतिनिधि मनीराम बिडियासर ,सोमणा सरपंच मांगीलाल डेह सरपँच रणवीरसिंह  सहित जायल मांगलोद डेह बस यूनियन के पदाधिकारियों ओर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

फोटो जायल 2
डॉ मंजू  देवी मेघवाल
विधायक जायल
और नया पुराने