जीवन ज्योति राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड जोबनेर का हुआ उद्धघाटन
जोबनेर/संवादाता-कानाराम प्रजापति
जोबनेर(निस):-राजस्थान ग्रामीण आजीविका ग्रामीण विकास परिषद ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह एंव ग्राम संगठन को मिलाकर कलस्टर संगठन का निर्माण किया गया हैजिसके उद्धघाटन समारोह में अतिथि में ढाणी नागान ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र कुमावत की अध्यक्षता में विधिवत उदघाटन हुआ।।समारोह में ग्राम पंचायत कालख के सरपंच शारदा जी, खेजडवास सरपंच सोहन सेपट,सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद नागा, जोरपुरा पूर्व वार्डपंच प्रतिनिधि ताराचंद कुमावत,जोरपुरा सरपंच प्रतिनिधि आनंदी लाल कुमावत,बबेरवालो की ढाणी सरपंच ममता कुमावत,व समाजसेवी गिरधारी कुमावत,आसपास की ग्राम पंचायतों डेहरा, ढाणी नागान,जोरपुरा,खेजडवास इत्यादि ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी सहित,rmgb शाखा कालख प्रबंधक मोहित सिंगलव RMGB बैंक जोबनेर की प्रबंधक पूजा कुमावत,Bob बैंक के कृष्ण मुरारी मित्तल,ICICi बैंक जैपुर के पवन शर्मा,जिला प्रबंधक IB CB श्री मान गिरवर सिंह जी,शंभर ब्लॉक प्रबंधक विनोद यादव,एंव समस्त सांभर ब्लॉक राजीविका स्टाफ उपस्थित रहा।इस मौके पर आजीविका के माध्यम से संचालित आर्थिक जानकारी सहायता व मिलने वाले लोन के बारे में बताया।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद नागा ने महिलाओं को स्वरोजगार के बारे में प्रेरित किया व आत्मनिर्भर बनने के बारे में बताते हुए लघु उद्योग महिलाओं के द्धारा शुरू करने के बारे में बताया।।।जीवन ज्योति संगठन के अध्यक्ष बिधाम देवी,सचिव लाजवंती,कोषयधस सरोज देवी,उपद्यक्ष पिंकी कुमारी, एंव लेखपाल सुनीता कुमावत ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।।ढाणी नागान कलस्टर के इंचार्ज नयना राम जी एंव रामप्रकाश जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags
jobener