एक आईना भारत
तहसीलदार ने किया आंगनवाड़ी का निरीक्षण, ना भवन व ना पोषाहार, ढाई सौ घर 400 बच्चे
जोधपुर ग्रामीण चामू- क्षेत्र के सुख मंडला ग्राम पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र सुख मंडला प्रथम व द्वितीय का सेखाला तहसीलदार सुमित्रा चौधरी ने निरीक्षण किया। जिसमें यह पाया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम व द्वितीय दोनों की आंगनवाड़ी का भवन नहीं है। सुखमंडला प्रथम की आंगनवाड़ी सामुदायिक समाज के सभा भवन मैं संचालित की जा रही है। तथा सुख मंडला द्वितीय की आंगनवाड़ी एक निजी कच्चा भवन में संचालित की जा रही है। साथ ही सुख मंडला तृतीय का भी भवन नहीं है। ग्रामीणो ने आंगनबाड़ी का भवन जल्द से जल्द आवंटित कराये जाने की मांग की।व जनवरी एवं फरवरी माह का पोषाहार भी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही कहा की आंगन बाड़ी का खुद का भवन तक नहीं है। ग्राम पंचायत मे लगभग
ढाई सौ घर है। जिसमें लगभग 400 बच्चे हैं। उनके लिए तीन आंगनबाड़ियों छोटी पड़ रही है। उन्होने बच्चो की संख्या को ध्यान मे रखते हुए एक-दो आंगनवाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने की मांग की। ग्राम पंचायत में एक भी आंगनवाड़ी केंद्र के खुद का भवन नहीं होना ग्राम पंचायत की लापरवाही का नतीजा है।
Tags
Jodhpur