*रेवासी झोपड़ी में लगी अचानक आग*





*रेवासी झोपड़ी में लगी अचानक आग*
----------------------------------------
ग्रामीणों की मदद से आग को पानी से कर पाया काबू 
----------------------------------------
एक आईना भारत।


*खींवसर/पांचौड़ी* कस्बे के मेघवालों की ढाणियों में एक कच्चे झोपड़े में अचानक आग लगने से झोपड़े में रखें घरेलू सामान जलकर खाक हो गया जिसमें आसपास के ग्रामीणों की मदद से पानी के टैंकर लाकर आग को काबू कर पाया।इस दौरान पांचौड़ी  सरपंच प्रतिनिधि राजू सिंह ने बताया की हरीराम पुत्र सुरजाराम मेघवाल निवासी नरहसिंहपुरा के घर पर अचानक रेवासी झोपड़ी में आग लगने से करीब ₹57000 का नुकसान हुआ है । कल पटवारी को मौके मुआवजा  करवा कर गरीब परिवार के जले झोपड़े की आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook