भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष का 65 वां जन्मदिवस

भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष का 65 वां जन्मदिवस मनाया

अकादमी के कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे का मिठाई खिलाकर दी बधाईयां

एक आईना भारत / प्रकाश इंदलिया

नागौर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष  महामंडलेश्वर स्वामी आत्माराम उपाद्याय का 65 वा जन्मदिवस नागौर में मनाया गया।
इस अवसर पर  नागौर स्थित कार्यालय में अकादमी के कार्यकर्ताओं ने एक-दुसरे का मिठाई खिलाकर प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी।
अकादमी के प्रदेश प्रचार मंत्री दिनेश रावल ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन में लावारिस गायों को हरा चारा डालकर प्रदेशाध्यक्ष के जीवन मंगलमय हो इस हेतु गोमाता से कामना की गई।
 इस मौके पर रमेश ईनाणिया, धनाराम मेघवाल,सहदेव मेघवाल, रामनारायण मेघवाल,  शिम्भुराम, भैरूलाल गाड़री, राकेश पूनिया, भगतराम गोलिया, मनीष बेनीवाल, महावीर काला सहित बड़ी संख्या में अकादमी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने