सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को दिया प्रशिक्षण

सहायक कृषि अधिकारी ने किसानों को दिया प्रशिक्षण 
एक आईना भारत।उम्मेदपुर

 अगवरी ग्रामपचायत के पीपलीया वेरे पर शनिवार को कृषि विभाग के उपनिदेशक जालोर के आदेशानुसार गुड़ाबालोतान के सहायक कृषिअधिकारी दानाराम गर्ग ने किसानो को एक दिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जिसमें मिट्टी की जॉच व देशी खाद का प्रयोग किस प्रकार करना एंव कृषि सयंत्रों की सब्सीडी एंव बारीश का पानी संग्रहन होद, सहित कई सरकारी योजना की जानकारी दी तथा कृषि पर्यवेक्षक अशोक ने भी किसानों को संतुलित खाद एवं उर्वरक उपयोग करने के बारे में व कृषकों को बीज उपचार और भूमि उपचार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और साथ ही मृदा जाॅच के आधार पर फसलो मे उर्वरक व सूक्ष्म पोषक तत्वों का उपयोग करने के बारे मे विस्तार से बताया तथा तारबंदी के बारे में जानकारी दी ।इस मौके पुर्व संरपच शान्तिलाल सुथार,बंन्धुभाई,शैलसिह मोरुआ,जितेन्द्रसिह बालोत अगवरी,उगमसिह राजपुरेहित,गंगासिह बालोत, सवाराम मीणा, कृषक मित्र मनोहरसिह,मोहनलालकुम्हार, नारायण माली सहित कई किसान मौजुद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook