राजस्थान पटवार संघ की मांगों का सकारात्मक निस्तारण हो- छगनसिंह राजपुरोहित।





राजस्थान पटवार संघ की मांगों का सकारात्मक निस्तारण हो- छगनसिंह राजपुरोहित।

एक आईना भारत 
प्रवीण मारु
आहोर,

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि दिनांक 15.01.2021 से पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार मण्डलों के कार्य का बहिष्कार कर दिया गया हैं जिससे आमजन एवं किसानों के कार्य बाधित हो रहे हैं , साथ ही सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं एवं दिनांक 01.03.2021 से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाना भी प्रस्तावित है । चूंकि पटवारी का पद सरकार एवं प्रशासन की अन्तिम एवं महत्वपूर्ण कड़ी है एवं धरातल पर सरकारी योजनाओं को मुर्तरूप प्रदान करने की महत्वपूर्ण इकाई है । पटवारियों के कार्य की बहुआयामी एवं तकनीकी प्रकृति के मध्येनजर इनका ग्रेड - पे 3600 ( पे लेवल -10 ) दिया जाना न्यायोचित हैं और विधायक राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि उक्त  मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इनकी मांगों को मान लिया जावें ताकि आमजन , किसानों एवं सरकार के कार्य प्रभावित नहीं हो सके तथा प्रशासन की मजबूत कड़ी ( पटवारी ) को राहत मिल सकें।
और नया पुराने