उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्रीजी की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई





उपभोक्ता कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ ने पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्रीजी की 55 वीं पुण्यतिथि मनाई

एक आईना भारत 
प्रवीण मारू
आहोर 

आहोर कस्बे में  भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर माला फूल अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
 लाल बहादुर शास्त्री भारत मां के सीधे-सच्चे लाल थे। उनकी आत्मा आज भी गरीबों में बसती है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का जय जवान, जय किसान का नारा आज भी प्रेरणा देता है काशी के लाल और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में देश को कई संकटों से उबारा। वह अपनी साफ-सुथरी क्षवि के लिए जाने जाते थे। कम ही राजनेता ऐसे होते हैं, जिन्हें हर वर्ग का स्नेह और सम्मान मिलता है। शास्त्री जी अपने सादगीपूर्ण जीवन और नैतिकता के चलते ही वे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शुमार हुए। उनकी लोकप्रियता देश-विदेश दोनों जगह फैली हुई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कानाराम सिंघल,महासचिव सौरभ गहलोत,सचिव चंद्रभान बाला,हेमेंद्र सिंह राजावत,इंद्रपुरी वागोतरा,ललित सिंह राखी,रतनलाल,लक्ष्मण भैसवाड़ा, समेत कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने