खीमराज नामदेव जिलाध्यक्ष मनोनित
एक आईना भारत
प्रवीण मारु
आहोर
नामदेव युवा परिषद के तत्वावधान में प्रांतीय महामंत्री सुंदर दिग्गीवाल प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र गंगवाल द्वारा जिला जालोर इकाई हेतु नामदेव युवा परिषद द्वारा आहोर निवासी खीमराज नामदेव को जालोर जिले के अध्यक्ष पर पर मनोनित किया गया । वही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजेन्द्र परिहार कोषाध्यक्ष , धनराज उपाध्यक्ष , मदन पराडिया उपाध्यक्ष ,रविन्द्र परमार संगठन मंत्री, संतोष चौहान जिला महिला अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। तथा
राजेश बागरा, भेरूलाल छिपा, मदन परमार तखतगढ़, मुकेश सोलंकी भीनमाल, मुकेश राठौड, सायला सदस्य के रूप में नामदेव युवा परिषद कार्यकारिणी घोषित की गई
Tags
ahore