हर्षोल्लास से मनाया सूर्य सप्तमी पर्व





हर्षोल्लास से मनाया सूर्य सप्तमी पर्व 
एक आईना भारत 
प्रवीण मारु
आहोर 

 आहोर कस्बे में श्री शाकदीपीय  ब्राह्मण समाज के मुख्य पर्व सूर्य सप्तमी को समाज के भवन में समाज बंधुओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर सूर्य भगवान को अधर्य दिया गया वह सूर्य पूजन ,हवन का आयोजन किया गया तत्पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई इसके बाद सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर  भंवरलाल शर्मा, हनुमान शर्मा, नटवरलाल शर्मा, हरीश शर्मा, महावीर शर्मा संजय शर्मा, लोकेश शर्मा एवं दिनेश शर्मा सहित समाज बंधु उपस्थित थे
और नया पुराने

Column Right

Facebook