शिक्षण अधिगम सामग्री पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन।




एक आईना भारत

शिक्षण अधिगम सामग्री पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन।
                        
प्रवीण सिंह लोड़ता सेखाला/जोधपुर- जिले के भारती फाउंडेशन व समग्र शिक्षा अभियान राजस्थान के द्वारा  नेशनल लेवल पब्लिकेशन के रूप में शिक्षण अधिगम सामग्री पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया।  पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन भारती फाउंडेशन की कार्यकारी अधिकारी ममता सेकिया व  एम आर बागड़िया अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के द्वारा किया गया। पुस्तक में सत्य भारती शिक्षण अभिनव पुरस्कार में भाग लेने वाले शिक्षकों के द्वारा हस्त निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री के चित्र,  बनाने की प्रक्रिया व उपयोग में लेने की प्रक्रिया लिखी है। सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा सत्य भारती शिक्षण अभिनव अवार्ड  से प्रेरित होकर अपने शिक्षण विधियों में बहुत से नवाचार किए गए । इन नवाचारों से विद्यार्थियों के सीखने सिखाने को सहज एवं सरल बनाया गया। शिक्षकों का मानना है की सत्य भारती शिक्षण अभिनव अवार्ड में भाग लेने से उनको विभिन्न प्रकार के नए- नए शिक्षण अधिगम सामग्री बनाने की प्रेरणा मिली है। भारती फाउंडेशन के रीजनल हेड संदीप सारडा ने  भारती फाउंडेशन के द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम व शिक्षा के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। प्रेमचंद सांखला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग जोधपुर संभाग ने कहा कि,"भारती फाउंडेशन व शिक्षा विभाग मिलकर विगत 5 वर्षों से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर सत्य भारती शिक्षण अभिनव अवार्ड का आयोजन कर रहा है जिसमें शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शन करते हैं जिससे एक दूसरे को सीखने-सिखाने के अवसर मुहैया होते हैं"। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर देवेंद्र कुमार पांडे व  सुदीप कुलश्रेष्ठ ने बताया कि,"शिक्षण अधिगम सामग्री की पुस्तक शिक्षकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी जिससे सरकारी विद्यालयों में अध्यापन करा  रहे शिक्षक नवाचार के रूप में शिक्षण अधिगम सामग्री निर्मित कर विद्यार्थियों के सीखने सिखाने में बेहतर सहयोग कर पाएंगे"।  कार्यक्रम के अंत में बीनू नायर, चीफ प्रोग्राम ऑपरेशंस द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
फ़ोटो सहित

और नया पुराने