श्रीडूंगरगढ़ के किसानों और युवाओं के लिए निराशाजनक बजट - डॉ विवेक माचरा




श्रीडूंगरगढ़ के किसानों और युवाओं  के लिए निराशाजनक बजट - डॉ विवेक माचरा  

जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति

जयपुर(निस):-राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी बजट युवाओं और किसानों के लिए निराशाजनक है । श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कर्ज के बोझ तले दबे सरकार की गलत नीतियों का दंश झेल रहे किसानों को बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। कृषि कनेक्शनों के बिलों में ब्याज माफी ना करना किसानों के साथ कुठाराघात है । डॉ विवेक माचरा ने बताया कि लगातार सड़क हादसों में हो रही मौतों के बावजूद श्रीडूंगरगढ़ में पोलिट्रोमा हॉस्पिटल स्वीकृत नहीं करना राज्य सरकार का क्षेत्र के साथ खिलवाड़ है । डॉ विवेक माचरा ने राज्य सरकार को पंचायतीराज संस्थाओं ग्राम पंचायतों के प्रति लापरवाह बताते हुए कहा कि गांवों को सरकार ने बजट में विकास कार्यों के लिए महत्व नहीं दिया जिसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे । देश की आजादी के 74 सालों बाद बालिका महाविद्यालय की घोषणा आज की युवा पीढ़ी के लिए बड़ा सबक है कि बहनों को पढ़ने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय देश की आजादी के  74 साल बाद दिला पाएं हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook