सारथी साथ निभाना ही सच्ची सेवा कहलाती है
जयपुर/संवादाता-कानाराम प्रजापति
जयपुर(निस):-जयपुर के सारथी चिल्ड्रेन एजुकेयर सोसायटी मानव सेवार्थ द्वारा लगातार गरीबों व असहायों की मदद के लिए आगे रहता है पिछले लगभग एक वर्ष से कोविड-की वजह से बहुत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में सारथी द्वारा एक छोटी सी पहल की जा रही है जो लोगों को आत्मनिर्भर बना सके। इसी कड़ी में वृन्दावन विहार कालोनी में रहने वाली एक महिला जिसके पति नहीं है तथा पैरों के कारण चलने में परेशानी है और एक बच्चा स्कूल में पढ़ता है । इस महिला को परिवार का भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा था ऐसे में सारथी ने इस परिवार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाए और इस महिला को कढाई, पिको और फॉल लगाने की मशीन और इससे सम्बंधित सामान दिया जिससे यह महिला आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके और बच्चे को अच्छी शिक्षा दिलवा सके ।जिससे सारथी साथ निभाना संस्था की कहावत रंग ला रही है इस अवसर पर सारथी ग्रुप के अध्यक्ष संजीव खानिजो ने बताया कि सारथी द्वारा अब तक सात परिवारों की मदद की जा चुकी है ज्ञातव्य है कि सारथी द्वारा सर्दी के मौसम में 300 से अधिक बच्चों को गर्म कपड़े दिए गए । इस अवसर पर सारथी की ओर से संजीव खानिजो, निशा जैन और रशमी पहाड़िया उपस्थित रहे ।
Tags
Jaipur
