प्रान्त कार्य समिति सदस्य बनने पर कार्यकर्ता ओ ने किया अभिनन्दन




प्रान्त कार्य समिति सदस्य बनने पर कार्यकर्ता ओ ने किया अभिनन्दन 

जालोर ( श्रवण कुमार  ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई सांचौर द्वारा जिला भीनमाल से प्रान्त कार्य समिति सदस्य   छगन लाल माली को नियुक्तत होने के बाद  सांचोर पधारने पर इकाई के कार्यकर्ता ओ ने  अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया । जिनमे नगर के समस्त कार्यकर्ता ओ ने माला पहनाकर एवं मुँह मीठा कर स्वागत किया । नगर मंत्री ईश्वर देवासी ने बताया कि अधिवेशन दो दिन चला जिनमे दो प्रस्ताव पारित  हुये, एक शिक्षा के सम्बंध में था तथा दूसरा राजस्थान का वर्तमान परिदृश्य। नगर मंत्री ने  अधिवेशन के बारे में सारा व्रतांत सुनाया । इस अवसर पर अशोक देवासी, महेंद्र आंजणा,सतिश पंड्या, उमेश देवासी,भरत डाभी, गणपत गोस्वामी, संजय पटेल,अमृत सेन,दीपक राजपुरोहित, भगीरथ,गोविन्द, दीपक राजपुरोहित, लक्ष्मण, प्रविण बिश्नोई, दिनेश, रामेश्वर, कीर्ति, वालाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook