बजट से शिक्षक व विधार्थी वर्ग को मिलेगा संबलन






एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति

बजट से शिक्षक व विधार्थी वर्ग को मिलेगा संबलन

 
फरवरी। पाली सिटी मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत की ओर से बुधवार को पेश किये गए राज्य बजट में एज्यूकेशन पर की गई घोषणाओ पर शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ पाली के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने स्वागत योग्य बताया है।

 प्रिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से एज्यूकेशन को लेकर की गई घोषणा से शिक्षक व विधार्थी वर्ग को काफी संबलन मिलेगा।  उन्होने विधार्थी वर्ग को शाला गणवेश व किताबे मुफत देने,डिजिटल शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलो में स्मार्ट टीवी लगाने,आवासीय विधालयो में इंटरनेट कनेक्शन,  फ्री वाईफाई सुविधा,विशेष योग्यजन के आवासीय विधालय खोलने,पुस्कालयो की संख्या बढाने, कक्षा 6 से 12 तक के विधार्थियो के लिए साइंस एंड स्पेशल क्लब खोलने व नासा के सहयोग से खोज अभियान आदि घोषाणाओ को  शिक्षक व विधार्थी वर्ग में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook