जिला स्तर पर विजेता शिक्षिका का किया सम्मान।




एक आईना भारत

जिला स्तर पर विजेता शिक्षिका का किया सम्मान।                         
प्रवीण सिंह लोड़ता सेखाला/जोधपुर-क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोड़ता अचलावता में कार्यरत शिक्षिका शीला देवी का जिला स्तर पर शिक्षण अभिनव अवार्ड  में प्राइमरी स्तर में प्रथम स्थान आने पर सम्मान किया गया।  बता दें कि  शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जनवरी माह में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षण अभिनव अवार्ड में जिले के विभिन्न शिक्षकों ने भागीदारी की। स्थानीय विद्यालय में भारती फाउंडेशन द्वारा विगत 5 वर्षों तक सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से प्रेरित होकर समस्त शिक्षक कार्यक्रम की गतिविधियों को अपने स्तर पर लगातार संचालित कर रहे हैं।  सम्मान समारोह में स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डगल चंद जी के द्वारा कहा गया कि "स्थानीय विद्यालय में समस्त शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री के उपयोग से विद्यार्थियों का सीखना सिखाना बेहद आसान एवं सुगम बना रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार विद्यालय में बच्चों के सीखने सिखाने में नए- नए नवाचार किए जाएं"। अध्यापक भगवान सिंह द्वारा बताया गया कि स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका शीला जी के द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री को एस आई ई आर टी उदयपुर के द्वारा भी चयनित किया गया है । जिसका अंतिम चयन एनसीईआरटी दिल्ली में होना बाकी है चयन होने के उपरांत उक्त की एल एम  दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय टी एल एम  प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि किशन लाल व राजेंद्र शर्मा एवं स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक ढगल चंद,वरिष्ठ अध्यापक भगवान सिंह,पीटीआई अभिनव,बाबूजी अशोक,नरेंद्र सिंह, कान सिंह अध्यापक, व रेवंत सिंह,देवी सिंह,जय सिंह,राजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

फ़ोटो सहित

और नया पुराने

Column Right

Facebook