भामाशाह के सहयोग से लोहावट जीव रक्षा चोकी में रेक्यूसेंटर बनया





एक आईना भारत

भामाशाह के सहयोग से लोहावट जीव रक्षा चोकी में रेक्यूसेंटर बनया

जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। लोहावट जीव रक्षा चोकी लोहावट में भजनाराम धिराणी के नेतृत्व में रेक्यूसेंटर बनाया गया। इस रेक्यूसेंटर को भामाशाह के सहयोग से बनाया गया और रेक्यूसेंटर प्रारंभ भी कर दिया गया। इस में बीस से पच्चीस हिरण अभी मौजूद है। कभी भी हिरण को रेक्यूसेंटर ले जा सकते हों तुरंत ईलाज होगा। उसमें तीन सरकारी कर्मचारियाें को भी लगा दिया गया है। भामाशाहों का तहदिल से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। उन भामाशाह सहयोग से बन कर तैयार किया गया है। सुबह ओर शाम दोनों समय भजनाराम धिराणी देख रेख करते है। इस रेक्यूसेंटर में हिरणों के लिए अच्छी व्यवस्था भी है।
और नया पुराने