*चर्चगेट रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*




*चर्चगेट रेलवे पुलिस ने चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

मुंबई / चर्चगेट रेलवे पुलिस स्टेशन कि टीम ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, सूत्रों के मुताबिक 12/02/2021 को एफआईआर क्रंमाक 14/2021आईपीसी 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए सिनियर पीआई प्रदिप सांलुखे के निर्देश पर एपीआई नदाफ पीएसआई उज्वल आरके पो हवालदार 624 गेब्डे, पोशी पटोदे की टीम ने अपराध की फुटेज प्राप्त कर अपनी बुद्धि और कौशल से इस मामले कि बांरिकी से जांच की। इस मामले मे चर्चगेट रेलवे पुलिस ने इस अपराध के आरोपी शरद मुरलीधर रूपकर को गिरफ्तार किया उसके पास से सभी माल जब्त कर आगे कि जांच मे जुट गयी है।
और नया पुराने