अवैध बजरी खनन निर्गमन व भण्डारण को रोकने के लिए खनि अभियंता ने अस्थाई चेक पोस्ट की नियुक्ति





एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति





फरवरी पाली सिटी खनि अभियंता स्वरूप सिंह गहलोत ने बताया कि जिला कलक्टर अंश दीप से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अंतर्गत खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, स्टाॅक तथा स्वीकृत खनन पट्टों से निर्गमित खनिज बजरी की राॅयल्टी अपवंचनता की रोकथाम के लिए जैतारण के निकट आसरलाई-फुलमाल में एक अस्थाई चेकपोस्ट बनाई गई है। इसके लिए स्टाॅफ नियुक्त कर उन्हें चोकसी बरतने के निर्देश दिए है। दल में दिनाराम फिल्डमैन, प्रद्युम्नसिंह खनि. कार्यदेशक, होमगार्ड भूमेन्द्र, आत्माराम व रविन्द्रपालसिंह को नियुक्ति किया गया है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook