चारा घर निर्माण में किसानों का सहयोग





चारा घर निर्माण में किसानों का सहयोग
बालेसर /जोधपुर रामसिंह राठौड़
बालेसर क्षेत्र के उटाम्बर में गौ शाला के लिए चारा घर निर्माण के लिए जमीन तैयार की गई  दीपाराम डुडी व दिनेश कैला ने बताया उटाम्बर गांव मे अनाश्रित निराश्रित गौवंश हेतु स्थाई गौसेवा शिविर पर किसान भाईयो द्वारा गौवंश के लिये  के लिये दिये जाने वाले चारे को जमा करने हेतू चाराघर का निमार्ण व भामाशाहो के सहयोग से छाया पानी की व्यवस्था करने हेतू भुमि को समतल करने का कार्य किया गया व गुरूवार को चारा गौदाम का शिलान्यास किया जायेगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook