निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतु जोधपुर कलेक्टर वह मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया मंडोर तहसील के पालड़ी मांगलिया ग्राम में विष्णुकुंड तीर्थ पर स्थित संत सरूपीराम उम्मेद बाबा गौशाला में गायों के टीनसैड व चारा गोदाम व अन्य निर्माण कार्य शुरू करवाने के ज़मीन आवंटन हेतू जोधपुर जिला कलेक्टर ,संभागीय आयुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष संत भंवरदास चौथाराम गहलोत,मदनराम टाक,विशनाराम चौधरी,पुनाराम चौधरी,रामस्वरूप शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मदनराम टाक ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में करीब 300 गौवंश हें जिसके चारे पानी की सुविधा ट्रस्ट के सदस्यों व ग्रामवासियों द्वारा जनसहयोग से की जा रही हें।पिछले चार वर्षों से यहाँ पर संत भंवरदास सेवा का कार्य संभाल रहे हे। लांकडाउन में यहाँ पर चारे का बहुत संकट आ गया था उसके बाद से ही कामधेनु सेना संघठन द्वारा समय समय पर सहयोग किया जा रहा हे आशा करते हें आगे भी जारी रहेगा। अभि गर्मी के मौसम को देखते हुए भामाशाह के सहयोग से टीनशेड का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए सहयोग राशी उगाई जा रही हें। संत ने कहा कि नये ट्रस्टी सदस्य भी बनाये जा रहे हें। जल्द ही नई कार्यकारिणीं का गठन किया जायेगा। और आने वाले समय में यहाँ पर बड़े स्तर पर गौ सेवा की मिशाल पेश जायेगी। और आसपास में घूम रहे सभी लवारिश गौवंश को गौशाला में लाकर चारे पानी की ववसथा की जायेगा।
Sent from vivo smartphone
कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नरसिंह गहलोत ने बताया मंडोर तहसील के पालड़ी मांगलिया ग्राम में विष्णुकुंड तीर्थ पर स्थित संत सरूपीराम उम्मेद बाबा गौशाला में गायों के टीनसैड व चारा गोदाम व अन्य निर्माण कार्य शुरू करवाने के ज़मीन आवंटन हेतू जोधपुर जिला कलेक्टर ,संभागीय आयुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष संत भंवरदास चौथाराम गहलोत,मदनराम टाक,विशनाराम चौधरी,पुनाराम चौधरी,रामस्वरूप शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मदनराम टाक ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में करीब 300 गौवंश हें जिसके चारे पानी की सुविधा ट्रस्ट के सदस्यों व ग्रामवासियों द्वारा जनसहयोग से की जा रही हें।पिछले चार वर्षों से यहाँ पर संत भंवरदास सेवा का कार्य संभाल रहे हे। लांकडाउन में यहाँ पर चारे का बहुत संकट आ गया था उसके बाद से ही कामधेनु सेना संघठन द्वारा समय समय पर सहयोग किया जा रहा हे आशा करते हें आगे भी जारी रहेगा। अभि गर्मी के मौसम को देखते हुए भामाशाह के सहयोग से टीनशेड का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए सहयोग राशी उगाई जा रही हें। संत ने कहा कि नये ट्रस्टी सदस्य भी बनाये जा रहे हें। जल्द ही नई कार्यकारिणीं का गठन किया जायेगा। और आने वाले समय में यहाँ पर बड़े स्तर पर गौ सेवा की मिशाल पेश जायेगी। और आसपास में घूम रहे सभी लवारिश गौवंश को गौशाला में लाकर चारे पानी की ववसथा की जायेगा।
Sent from vivo smartphone
Tags
Jodhpur

