पटवार संघ ने वेतन विसंगति में सुधार को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के पटवार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निम्मीवाल व उनके प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राजस्थान पटवार संघ का वर्तमान में चल रहे वेतनमान सुधार ग्रेड पे- 3600 चयनित वेतनमान 7, 14, 21, 28 के संबंध में आगामी उग्र आंदोलन की रणनीति व विभिन्न शाखाओं के प्रत्येक पटवारी साथियों से आगामी आंदोलन की कड़ी में पुरजोर तरीके से भागीदार बन के तन मन धन से पूर्ण सहयोग का संकल्प लेकर प्रांतीय अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया, राजस्थान का प्रत्येक पटवारी सरकार की प्रत्येक जनहित की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर हमेशा से करवाता आ रहा है जिसमें प्राकृतिक आपदा ओलावृष्टि तूफान, बाढ़ अतिवृष्टि में अग्रणी रह कर पीड़ित आमजन तक शीघ्र अति शीघ्र सरकारी सहायता पहुंचा कर सरकार की जनकल्याणकारी छवि बनाता है पटवारी से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे सीमा ज्ञान तकासमा, खाता विभाजन आदि प्रकार के कार्य भी सर्वेयर के प्रमुख कार्य हैं अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आगामी समय में पटवार संघ द्वारा संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा व उग्र आंदोलन किया जाएगा इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सुभाष जांगिड़, धर्मवीर उपशाखा अध्यक्ष विजेंद्र मीणा, संगठन मंत्री दीपक बेरवा, कोषाध्यक्ष सुरेश मीणा, उपाध्यक्ष मोहन महावर, संयुक्त मंत्री शिवराज प्रजापत, मंत्री महेश बेरवा, पटवारी मदनलाल चौधरी, कुलदीप चौधरी, हेमराज चौधरी, सांवरमल, संतोष बैरवा सहित उपशाखा चाकसू के पटवारी उपस्थित रहे।
Tags
chaksu