सीआई भाटी का किया स्वागत






एक आईना भारत

सीआई भाटी का किया स्वागत 

जोधपुर ग्रामीण/ विक्रमसिंह नाथड़ाऊ।  जोधपुर कस्बे स्थित राजीव गांधी नगर स्थित थाना परिसर में सोमवार को नवनियुक्त सीआई मूलसिंह भाटी का क्षेत्र वासियों ने माला पहनाकर के स्वागत किया।भाटी सीआई जय किशन सोनी के स्थान पर टास्क फ़ोर्स आयुक्तालय से राजीव गाँधी थाना अधिकारी नियुक्त हुए। इस मौके कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुखराज शर्मा बारनाऊ, महेंद्र सिंह राठौड़, जोधाराम प्रजापत, किसनाराम प्रजापत, दशरथसिंह चौहान, किशोर सिंह भूगरा, लूणकरण सिंह तेना नरपतसिंह तेना उपस्थित थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook