देवमण्ड में भगवान देवनारायण की भव्य झांकी सजाकर श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद

देवमण्ड में भगवान देवनारायण की भव्य झांकी सजाकर श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया

एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपला के देवमण्ड गांव में भगवान देवनारायण के मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मंदिर पूजारी राधेश्याम भोपा ने बताया की मेले के अवसर पर देवनारायण की भव्य झांकी सजाई गई व भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति के लिए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देवनारायण मंदिर समिति की ओर से किया गया। आसपास के क्षेत्र से मेलें में आये हुए श्रद्धालुओं के लिए छाया व पीने के पानी की व्यवस्था की गई। जिसके लिए देवमण्ड गावं सहित आसपास के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया। मेलें के आयोजन को सफल बनाया।
और नया पुराने