आचार्य टेक्नोलॉजी द्वारा ई-मित्र संचालकों की मिटिग आयोजित हुईं
संचालकों को स्टेशनरी फ्री वितरण किया
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखड क्षेत्र के पंचायत समिति चाकसू में आचार्य टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा चाकसू क्षेत्र के ई-मित्र संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में आचार्य टेक्नोलॉजी के सभी ई-मित्र संचालक पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याएं जिला अधिकारी रामलाल यादव को बताई गई। यादव ने सभी ई- मित्र संचालकों की समस्या का समाधान क किया। साथ ही कहीं नई सुविधाएं व योजना के बारे में अवगत कराया गया। ई-मित्र पोर्टल से पैसे ट्रांसफर की सुविधा के बारे में डीएमटी मदन लाल गुर्जर ने विस्तार से चर्चा की गई। आचार्य टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित जो ई-मित्र संचालक इमानदारी और संतुष्ट पूर्वक लगातार ई-मित्र सेवाएं का कार्य कर रहे हैं उन्हें स्टेशनरी फ्री दी गई। इस मौके पर ई-मित्र संचालक रामकेश सैनी, मुन्ना लाल सैनी, नीरज कुमार, रमेश चंद मीणा, राहुल चौधरी, सहित अन्य ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।
Tags
chaksu