*सामाजिक कार्यकर्ता अन्तिमा पांडे ने जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ उठाई आवाज*
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
मुंबई / सामाजिक कार्यकर्ता अन्तिमा पांडे ने वसई- विरार के चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि वे इस मामले मे मीरा भायन्दर वसई वसई विरार के पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात करेगे अन्तिमा पांडे ने बताया कि यह धंधा विरार (पूर्व) के स्काईवाक, नालासोपारा (पश्चिम) का पूल, वसई (पश्चिम) का स्काईवाक पर बैखोफ तरिके से पनप रहा है, यह जिन स्थानो पर खडी रहती है, वह जगह सार्वजनिक है, जिस कारण महिला यात्रीयो को असुविधा का सामना करना पडता है, महिला यात्रीयो को कुछ मनचले वैश्या समझकर उनके साथ अश्लील हरकतें करते है, और प्रशासन इस बात से बिलकुल बेखबर है, जो कि काफी निंदनीय है
Tags
maharastra