कीरवा मे गर्भवती महिलाओ को श्रीफल भेट कर निभाई गोद भराई रस्म

कीरवा मे गर्भवती महिलाओ को श्रीफल भेट कर निभाई गोद भराई रस्म 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / कीरवा गांव देवासीयो के वास मे स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर गुरुवार को गर्भवती महिलाओ की गोद भराई कार्यक्रम आयोजित हूआ। इस दौरान
गर्भवती महिलाओ को तिलक लगाकर व माला पहनाकर व श्रीफल भेट कर गोद भराई की रस्म निभाई गई । इस अवसर पर रानी पूर्व पचायत समिति सदस्य व स्वास्थ्य मित्र चौथाराम मीणा , वार्ड पंच पाबु देवासी, कार्यकत्ता रेखा मालवीय , आशा सहयोगनी सन्तोष मीणा, सहायका मंजु लौहार  सहित कई महिलाए उपस्थित थी । क्षेत्र के नवागुडा मे आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओ व बच्चो का टीकाकरण किया गया और गर्भवती महिला को गोद भराई । इस दौरान कीरवा एएनएम कंचन सालवी, कार्यकत्ता कमला देवी  , आशा गुडिया मीणा, रूकिया वैष्णव आदि मौजूद रहे। इसी तरह चांगवा गांव के आंगनवाडी केन्द्र पर गर्भवती महिला ओ की गोद भराई रस्म निभाई इस अवसर पर कार्यकत्ता छैलकंवर,उर्मिला मेघवाल, वदिया लौहार समेत ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।
और नया पुराने