जवाली मे पंचायती राज आमुखिकरण प्रशिक्षण का आयोजन

जवाली मे पंचायती राज आमुखिकरण प्रशिक्षण का आयोजन

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / जवाली- कस्बे के ज्वालेशवर महादेव सभागार मे एक दिवसीय वार्ड पंचो के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन माँ शारदे की प्रार्थना के साथ शुरु किया गया।प्रशिक्षक मोहन सिंह भाटी ने पट्टा आवंटन के बारे मे विस्तार से बताया तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाखाराम पालीवाल ने सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग की समस्त योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। प्रशिक्षक रेखा परिहार ने वार्ड पंच के दायित्व,कार्यप्रणाली व पंचायत की बैठको व वार्ड सभा,ग्राम सभा व महिला सभा के बारे मे जानकारी।प्रशिक्षक नारायण सिंह राव ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी दी। प्रशिक्षक कान्ता मेवाडा ने शामलात योजना की जानकारी दी।शिविर के समापन के समय प्रशिक्षक रेखा परिहार ने समस्त वार्ड पंच गणो को बेटी बचाओ बेटी पढाऔ की शपथ दिलायी।इस मौके वार्ड पंच मोहन लाल,चंद्रा मेवाडा,ओमप्रकाश देवली पाबूजी,नरेंद्र सिंह ढारीया,रेखा मेघवाल ढारीया,मालम सिंह खौड,परबत सिंह ,जोधाराम भादरलाऊ,भुरसिंह नादाना,जोगाराम नादाना,तखत सिंह जवाली,शरीफ़ा बानू किशनपुरा,लीला देवी बूसी आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने