युवा मोर्चा प्रदेशमंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ का जालोर आगमन पर स्वागत
जालोर भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश मंत्री एवं युवा मोर्चा के संगठन संरचना के जालौर जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह राठौड़ के प्रथम बार जालौर आगमन पर युवा मोर्चा जालौर नगर द्वारा स्वागत किया गया । नव मतदाता पंजीकरण अभियान के जिला संयोजक गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि संगठन संरचना के तहत प्रदेश मंत्री राठौड़ ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जालौर नगर की बैठक ली जिसमें प्रदेश स्तर पर चलए जा रहे मंडल प्रशिक्षण वर्ग पर चर्चा की साथ ही युवा मोर्चा के जिले के विभिन्न पदों हेतु कार्यक्रताओं से आवेदन मांगे , बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने की । बैठक में नगर महामंत्री दिनेश महावर , युवा मोर्चा जिला मंत्री दिलीप भट्ट , राहुल जाट , विजय व्यास , आईटी जिला संयोजक अमन मेहता , ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष दिलीप सोलंकी , युवा मोर्चा नगर महामंत्री व पार्षद दिनेश कुमार बारोट, नगर मंत्री सुदर्शन व्यास , युवा मोर्चा सोशियल मीडिया प्रभारी राहुल व्यास ,मुकेश राजपुरोहित,अचल सिंह , हेमेंद्र सिंह, मानसिंह , प्रकाश आचार्य , जोगेश सेन , प्रदीप पूरी ,रामाराम ,कमलेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे !
Tags
jalore