पेयजल कनेक्शन शिविर आयोजन





एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति

पेयजल कनेक्शन शिविर आयोजन

फरवरी पाली सिटी आरयूईसीपी द्वारा जन स्वा• अभि• विभाग एवं नगर परिषद पाली के सयुक्त तत्वाधान मैं जल कनेक्शन,शिविर आगामी 22  फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 को प्रातः 10•00 बजे से साय 5•00 बजे तक समुदायक भवन रेनबो स्कूल के पास नाकोड़ा नगर नयागांव  पाली में आयोजित किया जा रहा है।
पाली के रजत विहार इन्द्र विहार ब्रहा विहार आईजी नगर वैष्णव कोलोनी रणछोड़ नगर भोलेनाथ नगर महालक्ष्मी नगर सूर्या कोलोनी नाकोड़ा नगर पठान कोलोनी सासी बस्ती जगदम्बा नगर राईकोका बास चौकीदारों का बास बंजारों का बास एव समस्त नयागांव क्षेत्र के बचे हुए सभी ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक वैध जल कनेक्शन नही लिया है, ये उपभोक्ता शिविर में आकर अपने दस्तावेज जमा करा कर कनेक्शन की स्वीकृति प्राप्त कर ले।
केम्प आयोजन में सहयोग संवेदक कम्पनी एल एंड टी द्वारा किया जायेगा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook