फैशन विद पैशन थीम पर साथ हुआ वैलेंटाइन ईव पार्टी का आयोजन।
-- पार्टी सेलिब्रेशन में दिखे फैशन के रंग, लाइव बैंड पर मॉडल्स ने की रैम्प वॉक।
---------------------------------------
राजधानी जयपुर में रविवार को आरके इवेंट्स व इंडिया ग्लैम आर्गेनाइजेशन द्वारा टोंक रोड स्थित दी ब्लैक बॉक्स क्लब में वैलेंटाइन पार्टी का आयोजन किया गया। जहाँ प्यार के जुनून के साथ साथ फैशन की बहार देखने को मिली। इस कार्यक्रम में इंडिया ग्लैम की मॉडल्स ने अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ रैम्प वॉक किया और समां बाँधा।
द ब्लैक बॉक्स के ऑनर डॉक्टर सुंदर गुज़र एवं डॉक्टर रवि चारण ने बताया कि इस दौरान लाइव बैंड सोल्स ऑन फायर की तरफ़ से विशाल शर्मा और विशाल कंसोटिया ने म्यूज़िकल प्रेजेंटेशन दी और बॉलीवुड रोमांटिक सांग्स को प्ले किया। इस प्रोग्राम में कपल्स के लिए इंजॉय व एंटरटेनमेंट के सभी इंतजाम किए गए। इस दौरान बहुत से सरप्राइज गिफ्ट, नाइट क्लब पार्टी, मनोरंजन एक्टिविटीज भी कराई गई। जानी मानी सिंगर व मिस इंडिया फाइनलिस्ट मधु भट्ट ने अपनी सिंगिंग से सबको इम्प्रेस किया।
इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक एवं ब्लैक बॉक्स के जनरल मैनेजर सौरभ वर्मा ने बताया कि इस वैलेंटाइन ईव पार्टी में मॉडल्स की रैम्प वॉक के अलावा फैशन कॉम्पिटिशन भी आयोजित किया गया। जिसमें कपल्स को मिस एंड मिसेज वैलेंटाइन, बेस्ट कपल, बेस्ट आऊटफिट, बेस्ट रैम्प वॉक, बेस्ट डांस जैसे डिफरेंट टाइटल्स से नवाजा गया।
कार्यक्रम में गेस्ट के तौर पर रवि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र प्रताप, अपैक्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन एंड मीडिया कम्युनिकेशन के डीन डॉ. मौलिक शाह, सोशल एक्टिविस्ट हुकुम सिंह आंकड़ावास व दीप कँवर और फर्स्ट इंडिया एडिटर अनिता हाड़ा उपस्तिथ रहे।
Tags
Jaipur