डोली राजगुरु मैं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई






एक आईना भारत /बम्बोर
राज बन्ना राजपुरोहित भाटेलाई
डोली राजगुरु मैं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद देश के रक्षकों को श्रद्धांजलि दी गई अनिल सिंह डोली ने बताया कि देश की आन बान शान की रक्षा करने वाले जवानों पर हुए हमले की वर्षी पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ  राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कल्याणपुर मंडल अध्यक्ष थान सिंह डोली  ने दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और युवाओं को देश के लिए रक्षा के लिए हमेशा आगे रहने का संदेश दिया किशन सिंह नारनाडी ने  पुष्प अर्पित किए इस दौरान सुमेर सिंह मालम सिंह सज्जन सिंह डूंगर सिंह भागीरथ सिंह अनूप सिंह किशन सिंह सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे इस दौरान भारत माता के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो उठा



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने

Column Right

Facebook