एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगीयों को निजी चिकित्सालय में उपलब्ध करवाई निःशुल्क दवाई





एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोगीयों को निजी चिकित्सालय में उपलब्ध करवाई निःशुल्क दवाई

जालोर  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगीयों को सांचैर के निजी चिकित्सालय तलेसरा हाॅस्पीटल, के.के. होस्पीटल एवं मेडिपल्स हाॅस्पीटल सांचैर में निःशुल्क टीबी रोग की दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत खण्ड सांचैर के निजी चिकित्सालय तलेसरा होस्पीटल, के.के. होस्पीटल एवं मेडिपल्स होस्पीटल में टीबी रोगीयों को निःशुल्क टीबी की दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। डा. कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र में उपचारित क्षय रोगीयों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाना आर्थिक स्थिति से कमजोर वर्गीय व्यक्तियों के लिये एक महत्वपूर्ण योजना है एवम उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाई की गुणवत्ता भी उत्तम है। टीबी का उपचार अवधि 6 माह व इससे अधिक होती है। इस योजना के तहत आर्थिक स्थिति से कमजोर व्यक्ति भी अपने टीबी का उपचार पूर्ण कर सकता है। इसी के साथ कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली पोषण राशि एवं अन्य उपचार सेवाओं से भी टीबी रोगी को लाभांवित किया जाता है।इस अवसर पर क्षय प्रर्यवेक्षक अटल बिहारी मीणा, जीत परियोजना से दानिश हाशमी एवं कई जन मौजुद थे।
और नया पुराने