*उद्यम प्रोत्साहन योजना का प्रचार प्रसार- पल्लवी कुलहरी*





रिपोर्ट *दानाराम बोस शेरगढ/जोधपुर*

*उद्यम प्रोत्साहन योजना का प्रचार प्रसार- पल्लवी कुलहरी*
 
पीपाड़ सिटी निकटवर्ती ग्राम पंचायत सालवा खुर्द में साथियों द्वारा  जाजम बैठक रखी गई महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर पल्लवी कुलहरी द्वारा जाजम  बैठक का निरीक्षण किया गया उस में महिलाओं को रोजगार से संबंधित लोन  के बारे में बताया गया व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया व ग्रामीण महिलाओं को   स्व रोजगार के प्रति जागरूक किया गया
और नया पुराने