एक आईना भारत
*दुष्कर्म पीड़िता को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जोधपुर सैन समाज ने दिया ज्ञापन.।*
बालेसर/ जोधपुर रामसिंह राठौड़
मंगलवार को नाई जागृति मंच संस्थान राजस्थान के युवा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश पँवार मसूरिया,जोधपुर जिलाध्यक्ष अविनाश सैन "पलाड़ा" एवं ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन जोधपुर राजस्थान जोधपुर जिलाध्यक्ष जितेंद्र सांखला उर्फ पिंटू सा के नेतृत्व में जोधपुर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन दिया गया.। दुष्कर्म की घटना की जानकारी देते हुए संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि झुंझुनू जिले के पिलानी थाना क्षेत्र के गांव की 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से संपूर्ण समाज आहत है.। मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर देने वाली ऐसी घटनाएं हमारी सामाजिक राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को कलंकित करती है.। पिछले सालों से राज्य में ऐसी घटनाएं बहुत बढ़ गई है .। इसका मुख्य कारण है अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में कहीं भी सजा का खौफ नहीं होना.। इस घटना से संपूर्ण राज्य का समाज आक्रोशित है, और राज्य सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा, पीड़ित परिजनों को 25 लाख तक का मुआवजा ओर पूर्ण सुरक्षा व पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी ओर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.। इस दौरान सेन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी दाऊलाल सोलंकी, भीमराज सैन फीचं, प्रताप दैया, गणपत सोलंकी, कोमल भाटी, रविशंकर भाटी, महेश चौहान, विष्णु सूरसागर, श्रवन कनोडिया, श्रवण महामंदिर, राजूराम चांचलवा, राम रतन, बद्रीलाल भाटी बालोतरा ,लक्ष्मण उटांबर उपस्थित थे.।
Tags
balesar