आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण का हुआ आयोजन-
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रम सिंह बालोत पचानवा
आहोर उपखंण्ड क्षैत्र के ग्राम रोड़ला के चौपानाडी उज्जैनी धाम रोड़ला में आज दो दिवसीय आत्मा योजनांतर्गत संस्थागत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें उपनिदेशक आत्मा जालोर द्वारा आत्मा योजना पर विस्तृत जानकारी दी। कृषि अधिकारी रामलाल कुमावत द्वारा विभिन्न कीट-व्याधियों की पहचान व रोकथाम संबधी विस्तृत जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी आहौर लालु प्रसाद यादव द्वारा पाइप लाइन से सम्बन्धित जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी चांदराई संजय मीणा द्वारा तारबंदी के बारे योजनान्तर्गत जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक चांदराई वरदाराम मेधवाल द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विस्तृत जानकारी दी। पशुपालन विभाग से पशुधन सहायक चांदराई देवाराम मीणा कृत्रिम गर्भाधान,पशु टीकाकरण व अन्य विभागीय योजना की जानकारी दी।
इस मौके पीसीसी सदस्य उमसिंह चान्दराई, भंवरसिंह कवलां, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, सरपंच हुकमसिंह राठौड़, उप-सरपंच बाबुलाल गर्ग,जुंजाराम चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधी विक्रमसिंह पचानवा,कृषक मित्र बाबुलाल मीणा, रामेश्वरसिंह,हरिश माधव,कुपाराम, मंगलसिंह भाटी, भीखाराम वावदरा, मीठालाल मीणा, भैराराम मीणा सहित किसान बंधु मौजूद रहे।
Tags
ahore