फुड प्रोसेसिंग के तहत आंवला आचार बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन
आहोर । हैण्ड इन हैण्ड इंडिया एंव बेलस्टार के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे क्रेडिट प्लस परियोजना के तहत सिराही जिले के पिण्डवाडा शहर में डापावास मौहल्ले में फुड प्रोसेसिग के तहत आंवला आचार बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण श्रीमति राधादेवी के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में 26 महिला सदस्यो ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में महिलाओ का क्षमतावर्द्दन किया गया एंव उन्हे आचार की पैकेजिग और ब्रांडिग कैसे की जाए इस सबकी जानकारी भी दी गई। इस दौरान संस्थान से शैलेश सिकरवार, बलजीत कौर, डिम्पल, कपिल कुमार, ईश्वरलाल, अलकेश आदी उपस्थित थे।
Tags
ahore