भाजपा प्रशिक्षण शिविर में की देश हित की चर्चा





भाजपा प्रशिक्षण शिविर में की देश हित की चर्चा 

 जालोर भाजपा  ग्रामीण मण्डल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरूवार को घासेडी के वंडेशी माताजी मंदिर में हुआ । शिविर के मुख्य वक्ता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं समन्वयक भभूतराम सोलंकी ने बताया कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है तथा सिर्फ भाजपा ही देश हित की सोच रखती है । पूर्व राज्य मंत्री भुपेन्द्र देवासी ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्म निर्भर भारत के मूल्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें पार्टी हित के साथ साथ मानवता के लिए भी कार्य करना चाहिए । प्रशिक्षण शिविर के जिला सह संयोजक नरपत सिंह अरणाय ने व्यक्तिगत विकास के आयाम पर विस्तार से जानकारी दी । भाजपा जालौर नगर अध्यक्ष व जिलामीडिया प्रभारी अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को विजयी बनाना है । भाजपा जिला प्रतिनिधि राजकुमार चौहान ने सोशल मीडिया का उपयोग अधिक से अधिक करने पर जोर देते हुए कहा कि हमें केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करना चाहिए । प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक खेमराज देसाई ने प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं  का होसला बढता है । कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मण्डल महामंत्री राव मदन सिंह कोड़िटा ने किया तथा मंडल अध्यक्ष छगनलाल राजपुरोहित ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर माधो सिंह राजपुरोहित, साँवला राम पुरोहित घासेडी, निसार चौहान तवाव, कमलेश सोनी, मकना राम चौधरी,  छैल सिंह काबावत, साँवला राम राजपुरोहित, दरगा राम पुरोहित खाण्डादेवल, भंवर भारती गोस्वामी-गजीपुरा, मंगलाराम राजपुरोहित, अशोक कुमार प्रजापत, महेन्द्र राजपुरोहित, राजेंद्र कुमार पुरोहित खानपुर, दिनेश पुरोहित, वीआर राजपुरोहित तवाव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
और नया पुराने